UP GNM Admission 2023: जीएनएम के लिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन?

UP GNM Admission 2023: जीएनएम के लिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन?

उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेज/ संस्थानों में एएनएम जीएनएम ट्रेनिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जो उम्मीदवार राज्य के कॉलेजेस में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने सहायक नर्सेज एन्ड मिडवाइफ (ANM) एवं जनरल नर्स मिडवाइफरी (GNM) एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 1 जुलाई 2023 से शुरू कर दी गयी। जो उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट dgmhup.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन की लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

UP ANM Admission 2023: एएनएम के लिए योग्यता

एएनएम के लिए केवल महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों ने परीक्षा 45 प्रतिशत अंकों (जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस) के साथ पास की हो। इसके अलावा एससी, एसटी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

जीएनएम पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों का स्टेट मेडिकल फैकल्टी ऑफ उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

दोनों पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

यूपी एएनएम जीएनएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश आधिकारिक वेबसाइट dgmhup.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ANM/ GNM Training-2023 Admission Portal का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब नए पेज पर आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें उसके बाद आवेदन पत्र पूर्ण करें के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये एवं ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रुपये तय की गयी है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।

E-Magazine