कर्नाटक में अज्ञात वाहन ने सड़़क पर टायर बदलते दो को कुचला

कर्नाटक में अज्ञात वाहन ने सड़़क पर टायर बदलते दो को कुचला

तुमकुरु (कर्नाटक), 15 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया, जब वे टायर ठीक कर रहे थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना तड़के सिरा शहर के पास कुंटेगौडनहल्ली गेट के पास हुई।

मृतकों की पहचान अवलाहल्ली गांव निवासी 40 वर्षीय महेश और 40 वर्षीय उमेश के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित सड़क पर अपने वाहन के टायर को बदल रहे थे। टायर बदलने के दौरान वे दूसरे वाहन की चपेट में आ गए।

आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

कलंबेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine