उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सफेद बारादरी कैसरबाग में शनिवार को हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम श्री एवं क्राफ्ट रूट्स द्वारा किया जा रहा है। बता दें 20 जनवरी को शुरू हुआ यह कार्यक्रम 23 जनवरी को समाप्त होगा।
लखनऊ में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। कैसरबाग में आयोजित हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी में आये हुए लोगों को लखनऊ प्रदर्शनी परंपरा और नवीनता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
प्रदर्शनी में कांच बनाने, मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक नेल पेंटिंग और विभिन्न अन्य शिल्पों के लाइव कार्यशालाएं शामिल हैं। यहाँ दर्शकों को शिल्पों के पीछे की जटिल प्रक्रियाओं को देखने का अवसर मिलेगा, जिससे कारीगरों के कौशल और समर्पण के प्रति गहरी सराहना भी बढ़ेगी।