शुभांशु शुक्ला की कामयाबी पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया गर्व, पीएम मोदी की नीतियों को सराहा

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्सिओम मिशन- 4 के तहत शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी को भारत के लिए गर्व का पल बताया।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है।
उन्होंने कहा, “शुभांशु शुक्ला ने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया और कई अनूठे प्रयोग किए, जो पहले कभी नहीं हुए। इनमें मानव शरीर की प्रक्रियाओं और बीज बोने जैसे प्रयोग शामिल हैं, जिनका लाभ न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को मिलेगा। यह मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने इसे विश्व बंधुत्व की दिशा में भारत का योगदान बताया, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा जोर देते हैं। मंत्री ने इस सफलता का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों को दिया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी उद्योगों के लिए खोलकर क्रांतिकारी कदम उठाया। पहले यह क्षेत्र सीमित था, लेकिन अब घरेलू और विदेशी सहयोग की अनुमति है। एफडीआई को भी मंजूरी मिली है, जिससे हमारी स्पेस इकोनॉमी बढ़ रही है।”
उन्होंने बताया कि भारत की स्पेस इकोनॉमी पहले मामूली थी, लेकिन अब यह 40-45 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की राह पर है। केंद्र सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र से सभी बंदिशें हटा दीं, जिससे निजी कंपनियों और स्टार्टअप्स को नया अवसर मिला। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है कि मां भारती का सपूत अंतरिक्ष में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की ताकत को दर्शाता है और भविष्य में होने वाले मिशनों, जैसे 2027 के मिशन, के लिए प्रेरणा देता है।
बता दें कि शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री 20 दिन बाद स्पेस से पृथ्वी पर लौट आए हैं। 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंड किया।
वहीं, स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ड्रैगन कैप्सूल के सुरक्षित उतरने की पुष्टि हो गई है। पृथ्वी पर आपका स्वागत है!”
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम