केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने इस्कॉन के नशा मुक्ति अभियान को सराहा


नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली में रविवार को इस्कॉन कम्युनिकेशंस इंडिया ने उद्गार मेगा यूथ फेस्टिवल 2025 कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान 100 लोगों को नशा से मुक्त करवाने की शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, अभिनेत्री अदा शर्मा और आरजे रौनक ने भी शिरकत की।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस्कॉन कम्युनिकेशंस इंडिया के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह अभियान देश के लाखों युवाओं को नशा मुक्ति की पहल से जोड़ेगा और एक विकसित भारत के मिशन में योगदान देगा। नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत का सपना है, यह उस सपने को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसमें 15 हजार से अधिक लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले भी उपस्थित रहे। यह अभियान भविष्य में देश के लाखों युवाओं को नशामुक्त होकर देश को विकसित करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगा। इसके लिए मैं इस्कॉन इंडिया की सराहना करता हूं।”

उद्गार मेगा यूथ फेस्टिवल 2025 में आरजे रौनक ने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जब हम एक विकसित भारत और अपने देश को विश्व स्तर पर एक अच्छा देश बनाने की बात करते हैं तो सबसे बड़ी बाधा नशाखोरी है। यह अच्छी बात है कि इस समस्या के समाधान के लिए काम किया जा रहा है। इस्कॉन ने भले ही इसकी शुरुआत की है, लेकिन इसमें सबको जोड़ना चाहिए ताकि अधिक से अधिक देशवासी नशे से दूर हो सकें।”

उद्गार मेगा यूथ फेस्टिवल 2025 में, इस्कॉन कम्युनिकेशंस इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक बृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि यह कार्यक्रम पहला उदगार कार्यक्रम है। इसके बाद और कार्यक्रम करेंगे क्योंकि युवा पीढ़ी को नशा से मुक्त करना बहुत जरूरी है।

अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा, “आप दर्शकों को देख सकते हैं और वे इतने उत्साह के साथ शपथ ले रहे हैं। मैं आज इसका हिस्सा बनकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। अगर आप सेलेब्रिटी हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप यूथ के सामने अच्छा उदाहरण पेश करें। स्क्रीन पर ही नहीं रियल लाइफ में भी उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करें।”

–आईएएनएस

जेपी/डीकेपी


Show More
Back to top button