राहुल गांधी का 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण और बचकाना : रामभद्राचार्य


चित्रकूट, 7 अगस्त (आईएएनएस)। चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कथावाचक पर लगातार कमेंट करने पर निशाना साधा।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने पर तंज कसते हुए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और बचकाना बताया।

इसके अलावा जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव को कथावाचक पर लगातार टिप्पणी करने को लेकर भी घेरा। सपा प्रमुख के मनु महाराज पर दिए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को संस्कृत का एक भी अक्षर का ज्ञान नहीं है और उन्हें संस्कृत आती तो मनु महाराज पर उल्टा-सीधा कमेंट नहीं करते।

बता दें कि अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यह हजारों साल पुरानी लड़ाई है, एक कोई मनु महाराज आए थे, जिन्होंने गड़बड़ कर दी, जिनकी वजह से हम लोग बंट गए।

वहीं, सपा सांसद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के दिए विवादित बयान पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं इन सब प्रकरण में नहीं पड़ता हूं।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मेरा इस विषय में बोलना उचित नहीं है, क्योंकि मेरा अपना एक पद है। मैं जगतगुरु और पद्म विभूषण भी हूं। मैं इन छोटी-छोटी बातों पर चर्चा नहीं करना चाहता हूं।

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं, इस टिप्पणी को लेकर रशीदी पर युवकों ने हमला भी किया था, जिसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

–आईएएनएस

एसके/एबीएम


Show More
Back to top button