जुलाई-सितंबर के दौरान भारत के शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में गिरावट आई

जुलाई-सितंबर के दौरान भारत के शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में गिरावट आई

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घटकर 6.6 फीसदी रह गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 7.2 फीसदी थी। सांख्यिकी मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बेरोजगारी दर में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति शामिल हैं।

पुरुष श्रमिकों के मामले में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2023 में 6 प्रतिशत थी, जबकि महिला श्रमिकों के लिए बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2022 में 9.4 प्रतिशत से घटकर जुलाई-सितंबर 2023 में 8.6 प्रतिशत हो गई, आंकड़े आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) में संकलित दिखाया गया है।

अन्य संकेतक, जिनमें श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) शामिल हैं, ने भी बेरोजगारी में गिरावट को दर्शाया है।

एलएफपीआर, जिसे जनसंख्या में श्रम बल (यानी काम करने वाले या काम की तलाश करने वाले या उपलब्ध होने वाले) व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है, इस अवधि के दौरान 49.3 प्रतिशत तक बढ़ गया।

इसी प्रकार, डब्ल्यूपीआर, जिसे जनसंख्या में नियोजित व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है, इस अवधि के दौरान बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine