अंडर 19 वर्ल्ड कप: जापान ने गंवाया 'गोल्डन चांस', सुपर-6 में पहुंचा आयरलैंड

विंडहोक, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड ने नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 20वें मुकाबले में जापान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ आयरलैंड ने ‘सुपर-6’ में प्रवेश कर लिया है।
इस हार के साथ जापान ने सुपर-6 में पहुंचने का शानदार मौका भी गंवा दिया। जापान ने तीनों मुकाबलों में हार का सामना किया, जबकि आयरलैंड ने 3 में से 1 मैच अपने नाम किया।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी जापानी टीम ने 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। ह्यूगो केली ने निहार परमार के साथ पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 23 रन की साझेदारी की। केली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से निखिल पोल ने निहार के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 रन जुटाए।
निहार ने 51 गेंदों में 24 रन की पारी खेली, जबकि निखिल महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम 72 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से चार्ल्स हिंजे ने कप्तान काजुमा काटो स्टैफोर्ड (24) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन जुटाए। हिंजे 70 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गेब्रियल हिंजे (44) ने स्काइलर नाकायमा कुक (30) के साथ आठवें विकेट के लिए 50 गेंदों में 62 रन की तेजतर्रार साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
विपक्षी खेमे से ओलिवर रिले और एडम लेकी ने 3-3 सफलताएं हासिल कीं। इनके अलावा, सैमुअल हैस्लेट ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में आयरलैंड ने 48 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस टीम को जेम्स वेस्ट और फ्रेडी ओगिल्वी की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 8.2 ओवरों में 48 रन जुटाए।
जेम्स 19 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद ओगिल्वी ने एडम लेकी के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन जुटाते हुए टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
लेकी 57 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ओगिल्वी ने 73 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इनके अलावा, सेबेस्टियन डिज्क्स्ट्रा ने 55 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
विपक्षी खेमे से काजुमा काटो स्टैफोर्ड और टिमोथी मूर ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि निखिल पोल और चार्ल्स हिंजे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
–आईएएनएस
आरएसजी