लाल सागर में नागरिक जहाजों पर फिर से हूती विद्रोहियों का हमला, यूएन प्रमुख ने निंदा की


संयुक्त राष्ट्र, 12 जुलाई (आईएएनएस)। यमन में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में नागरिक जहाजों पर फिर से हमले शुरू कर दिए हैं, जिसकी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कड़ी निंदा की है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “दो कमर्शियल जहाजों का डूबना, कम से कम चार क्रू मेंबर्स की मौत और अन्य के घायल होने की घटनाएं इस महत्वपूर्ण जलमार्ग में एक खतरनाक रूप ले रही हैं।”

प्रवक्ता ने बताया कि “कम से कम 15 चालक दल के सदस्यों के लापता होने की खबर है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हूती विद्रोहियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कदम को न उठाएं जो लापता क्रू मेंबर्स की तलाश और बचाव अभियान में बाधा पहुंचाए।”

प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “नाविकों की सुरक्षा पर हमले के साथ-साथ, यह कृत्य नौवहन की स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है। यह समुद्री परिवहन के लिए खतरा उत्पन्न करता है और पहले से ही संवेदनशील तटीय पर्यावरण के लिए गंभीर पर्यावरणीय, आर्थिक और मानवीय क्षति का जोखिम पैदा करता है।”

‘समाचार एजेंसी सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने जोर देकर कहा कि सभी पक्षों को हर समय अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस क्षेत्र में तनाव कम करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, वह यमन संघर्ष का स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पक्षों के साथ बातचीत करता रहेगा।

नवंबर 2023 से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में मिसाइल, ड्रोन और छोटी नावों से लगभग 70 व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया है।

–आईएएनएस

आरएसजी/केआर


Show More
Back to top button