उमेश पाल हत्याकांड :5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम का घर कुर्क,जाने पूरा खबर

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार गुड्डू मुस्लिम के घर पर कुर्की की तैयारी

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच लाख का इनामी अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम के मकान को कुर्क करने की तैयारी है। धूमनगंज पुलिस कुर्की की कार्यवाही करेगी। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके 2 सरकारी गनर की 28 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दि गई थी। हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया था। शाइस्ता,जैनब और आएशा नूरी भी पुलिस के पकड़ से दूर है।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के अलावा नौ अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड और 100 से अधिक अपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं शाइस्ता परवीन, जैनब , गुड्डू मुस्लिम सहित कई अभियुक्त फरार है।

Show More
Back to top button