जम्मू-कश्मीर में डल गेट की अफवाहों पर रोक, उमर अब्दुल्ला ने स्थिति स्पष्ट की

श्रीनगर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में मौसम की हालिया परिस्थितियों के बीच डल गेट्स और बांधें टूटने जैसी अफवाहें तेजी से फैलने लगी थीं। इन अफवाहों को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है और लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है।
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए कहा, “डल गेट्स को नहीं खोला गया है, न ही कंडीजाल का बांध टूटा है। झेलम नदी का जलस्तर जरूर बढ़ रहा है, लेकिन वह उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहा, जितनी आशंका जताई जा रही थी।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें।
मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए श्रीनगर की क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने 4 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “खराब मौसम को देखते हुए 4 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जाती हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट और ईमेल के माध्यम से अपडेट लेते रहें।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर में मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा एमबीबीएस की सीटों में 190 सीटों की बढ़ोतरी की गई है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार, जिनके प्रयासों से जम्मू-कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,185 से बढ़ाकर अब 1,375 कर दी गई है।”
–आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी