शो 'मैं हूं साथ तेरे' की तैयारी के लिए अपने घरेलू काम खुद कर रही हैं उल्का गुप्ता


मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उल्का गुप्ता जल्द ही शो ‘मैं हूं साथ तेरे’ में एक अकेली मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अपने किरदार में पूरी तरह से उतरने के लिए उन्होंने घरेलू सहायिका के बिना अपने सभी काम खुद करने की जिम्मेदारी ली है।

अभिनेत्री का मानना है कि इससे उनके काम को प्रामाणिकता मिलेगी। वह स्क्रीन पर इसी तरह का किरदार निभा रही हैं।

जानवी का किरदार निभा रहीं उल्का ने कहा, ”यह देखते हुए कि मैं काफी कम उम्र की हूं और मां नहीं हूं, फिर भी मुझे वह सभी सामान्य चीजें नहीं करनी पड़ी जो एक मां घर में करती है। एक स्वतंत्र मां के किरदार निभाने के लिए मैंने वह सभी काम किए जो मुझे करने चाहिए थे। मुझे लगा कि मुझे कम से कम एक महीने के लिए अपने घरेलू कार्य स्वयं करने चाहिए।”

एक्ट्रेस ने कहा, “जब एक महिला झाड़ू लगाती है या खाना बनाती है तो जिस तरह से वह अपना दुपट्टा लपेटती है या जूड़ा बांधती है, इन चीजों को सिखाया नहीं जा सकता, ये आदत या अनुभव से सहज रूप से आती हैं। इसलिए मुझे इन आदतों को स्वाभाविक रूप से स्क्रीन पर जीवंत करने के लिए इन्हें अपनाने की जरूरत महसूस हुई।”

यह शो एक अकेली मां जानवी (उल्का द्वारा अभिनीत) की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक माता-पिता के रूप में दोहरी भूमिका निभाने के दौरान एक मां के सामने आने वाली कई चुनौतियों पर प्रकाश डालता है।

इसका प्रीमियर 29 अप्रैल को शाम 07.30 बजे जी टीवी पर होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button