यूक्रेन ने रूसी सैनिकों द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों की हत्या की जांच की शुरू

यूक्रेन ने रूसी सैनिकों द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों की हत्या की जांच की शुरू

कीव, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी अभियोजकों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या रूसी सैनिकों ने आत्मसमर्पण करने के बाद दो सैनिकों की हत्या कर दी थी।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन अभियोजक जनरल के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह घटना डोनेट्स्क के पास स्टेपोव गांव के बाहर एक पुलिस चौकी के पास हुई।

जांच, जिसकी देखरेख कार्यालय द्वारा की जा रही है, की घोषणा यूक्रेनी सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा किए जाने के एक दिन बाद की गई।

सीएनएन ने बयान के हवाले से कहा, “युद्धबंदियों की हत्या जिनेवा कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है और इसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराध माना गया है।”

2 दिसंबर को यूक्रेनी सेना ने कहा कि फुटेज में युद्ध के दो कैदियों को फांसी देते हुए दिखाया गया है।

फरवरी 2022 में जब से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया हथा, तब से उस पर कई अपराधों को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।

लेकिन क्रेमलिन ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने यूक्रेनी बच्चों को रूस निर्वासित करने की योजना में उनकी कथित भूमिका के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

यूक्रेनी अधिकारी बड़ी संख्या में आपराधिक मामलों और युद्ध अपराधों की जांच कर रहे हैं, जिनमें 3,000 बच्चे शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine