यूक्रेन ने क्रीमिया में साकी हवाई क्षेत्र पर हमले की पुष्टि की

यूक्रेन ने क्रीमिया में साकी हवाई क्षेत्र पर हमले की पुष्टि की

कीव, 6 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेनी वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशुक के हवाले से यूक्रेनस्का प्रावदा मीडिया आउटलेट ने शनिवार को बताया कि यूक्रेनी सेना ने क्रीमिया के साकी शहर के पास एक सैन्य हवाई क्षेत्र पर मिसाइल से हमले किए हैं।

मायकोला ओलेशुक ने अन्य विवरण दिए बिना कहा कि क्रीमिया में रूसी कमांड पोस्ट पर हमला हुआ है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार देर रात स्थानीय मीडिया ने बताया कि क्रीमिया के साकी और येवपटोरिया इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। क्रीमिया ब्रिज पर ट्रैफिक अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, साकी हवाई क्षेत्र 43वीं स्वतंत्र नौसेना आक्रमण एविएशन रेजिमेंट का घर है, जो एसयू-24 बमवर्षक और एसयू-30 लड़ाकू विमानों का संचालन करती है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine