नौसेना में 17 सालों की सेवा के बाद यूएच-3एच हेलीकॉप्टर विदा

भारतीय नौसेना में 17 सालों की गौरवशाली सेवा के बाद शुक्रवार को हरफनमौला यूएच-3एच हेलीकॉप्टर की विदाई हो गई है। इस हेलीकॉप्टर ने मानवीय सहायता और आपदाकाल में अहम भूमिका निभाई है। इसकी डी-इनडक्शन सेरेमनी का आयोजन विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा में किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यूएच-3एच हेलीकॉप्टर की जगह अब आईएनएस 350 पर सी किंग 42सी हेलीकॉप्टर लेंगे। विदाई समारोह की अध्यक्षता ईस्टर्न नेवल कमांड के चीफ ऑफ स्टॉफ और वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने की।

सेवानिवृत्त हुए नौसैनिक सपरिवार शामिल हुए

यूएच-3एच बेड़े के सेवानिवृत्त हुए नौसैनिक भी इसमें सपरिवार शामिल हुए। भारतीय तटों की गश्त कर रहे यूएच-3एच हेलीकॉप्टरों को आईएनएस जलाश्व नौसैनिक बेड़े में वर्ष 2007 में शामिल किया गया था। इसने अपनी सेवाएं विशाखापत्तनम में आईएनएस 350 और आईएनएस डेगा पर भी दी हैं।

Show More
Back to top button