वाराणसी के मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाई गई यू-टर्न व्यवस्था सोमवार से शुरू हो गई है। ऐसे में जाम की समस्या से राहत मिली है। अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए की गई सड़क की खोदाई के कारण छह अप्रैल को यू-टर्न व्यवस्था को समाप्त किया गया था।
ये है यू-टर्न की व्यवस्था
मंडुवाडीह चौराहे पर पांच अप्रैल को आवागमन की नई व्यवस्था बनाई गई थी। तय किया गया कि महमूरगंज की ओर से आने वाले जिन वाहनों को मंडुवाडीह थाना या लहरतारा की ओर जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़ कर बनारस स्टेशन मार्ग की ओर सौ मीटर जाएंगे। वहां से यू-टर्न लेकर वापस गंतव्य की ओर जाएंगे।
इसी तरह से मंडुवाडीह थाना की ओर से आने वाले जिन वाहनों को महमूरगंज या बनारस स्टेशन मार्ग की ओर जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर लहरतारा मार्ग की ओर सौ मीटर जाएंगे। वहां से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।