ग्रेटर नोएडा: मोबाइल टॉवर से आरआरयू उपकरण चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा, 2 जनवरी (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर पुलिस को मोबाइल टॉवर से महंगे उपकरणों की चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बीटा-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल टॉवर के आरआरयू (रेडियो रिमोट यूनिट) उपकरण चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब तीन लाख रुपये कीमत का एक आरआरयू उपकरण, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है। थाना बीटा-2 प्रभारी के अनुसार, दिनांक 2 जनवरी को पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान पी-3 गोल चक्कर के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से मोबाइल टॉवर का आरआरयू उपकरण, चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर और एक अवैध चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सविन्दर पुत्र विकारी और गगन पुत्र बलराज सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ग्राम जोट, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं और मोबाइल टॉवरों की रेकी कर वहां लगे कीमती उपकरणों को चोरी करते थे। आरोपियों ने करीब एक माह पूर्व नोएडा क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसका उपयोग वे चोरी की वारदातों को अंजाम देने में कर रहे थे।

इसके अलावा 4-5 दिन पहले कासना क्षेत्र में ईटवेल होटल के पास स्थित एक मोबाइल टॉवर से आरआरयू उपकरण चोरी किया गया था। आरोपी उसी चोरी किए गए उपकरण को बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरआरयू उपकरण मोबाइल नेटवर्क के लिए बेहद अहम और महंगा होता है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

इस तरह की चोरी से न केवल दूरसंचार सेवाएं बाधित होती हैं, बल्कि कंपनियों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने इससे पहले और किन-किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है तथा उनके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button