ग्राइंडर ऐप के जरिए लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राइंडर ऐप के माध्यम से दोस्ती कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम अर्पित यादव, निवासी ग्राम रामपुर बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा और प्रिंस कुमार, निवासी गडिया घोटारा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी, हैं।
दोनों के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त ग्राइंडर जैसे डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें मिलने के बहाने बुलाकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।
पीड़ितों को अचानक घेरकर उनसे पैसे, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लेते और मौके से फरार हो जाते थे। ऐसे ही एक मामले में पीड़ित से एक लाख रुपए की लूट की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के प्रमाण मिले हैं।
पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है और इनके अन्य संभावित साथियों की तलाश में भी लगी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया और ऐप्स पर अजनबियों से सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ऐप का इस्तेमाल नहीं करें तो ज्यादा अच्छा है। पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया है कि इस तरीके के अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाकर वीडियो बनाकर भी उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। इस मामले को लेकर पुलिस अन्य पीड़ितों की भी तलाश कर रही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम