ग्रेटर नोएडा : दिन निकलते ही गोलियों से गूंजा सूरजपुर थाना, मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी घायल, एक फरार

ग्रेटर नोएडा, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार को 130 मीटर रोड पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने आर्म्स एक्ट, चोरी व लूट, हत्या के प्रयास, संगठित अपराध से संबंधित मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा की जा रही नियमित जांच के दौरान तिलपता गोलचक्कर की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन उक्त बाइक सवार पुलिस का इशारा नजरअंदाज करते हुए तेजी से मुड़कर भागने लगे और इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों की पहचान अरमान उर्फ गब्बर, निवासी ईदगाह के पास, लोहिया नगर, जिला मेरठ और विशाल, निवासी ग्राम रसूलपुर, जनपद संभल के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों का तीसरा साथी विपिन, निवासी ग्राम रसूलपुर रिठौरी, थाना चोला, जिला बुलंदशहर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा कांबिंग की जा रही है।
घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, और चोरी व लूट की घटनाओं से संबंधित छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सूरजपुर के दो संगीन मामलों में वांछित चल रहे थे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने मुठभेड़ में शामिल बहादुर पुलिस टीम को 20,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर है, जिनमें कई धाराओं में केस दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, चोरी व लूट, हत्या के प्रयास, संगठित अपराध से संबंधित मामले शामिल हैं। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है तथा फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस