ग्रेटर नोएडा में 55 लाख के गांजे के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस और मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से करीब 1 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपए है। जबकि, एक कार भी जब्त हुई है।

पुलिस के मुताबिक संयुक्त टीम ने मोनू राघव और अशोक बघेल को मारुति ब्रेजा कार के साथ सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। दोनों शातिर अपराधी हैं और कई सालों से एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में गांजा सप्लाई करते थे।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button