एक रजिस्ट्रेशन नंबर के दो वाहन शहर में फर्राटा भर रहे हैं। परिवहन विभाग और पुलिस बेफिक्र हैं। इसे लेकर वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहन स्वामी परेशान हैं और फर्जी नंबर इस्तेमाल करने वालों से इस संबंध में पूछताछ करने पर मारपीट हो जा रही है। ऐसे ही दो प्रकरण को लेकर हाल के दिनों में शिवपुर और चेतगंज थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं, कई अन्य वाहन स्वामी थानों से लेकर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
एक नंबर के दो वाहनों का आमना-सामना, जमकर मारपीट
सुद्धीपुर में आठ फरवरी की रात एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के एक ही मॉडल के दो वाहन स्वामियों का आमना-सामना हो गया। करौंदी निवासी हर्ष सिंह ने बताया कि उनके रजिस्ट्रेशन नंबर वाले दूसरे वाहन स्वामी से उन्होंने पूछताछ की तो उसने अपने दोस्तों को बुलाकर जमकर मारपीट की। प्रकरण को लेकर हर्ष की तहरीर पर शिवपुर थाने में दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
महाराजगंज के नंबर का वाहन चल रहा था शहर में
महाराजगंज जिले के बरखा चमेनिया के अशोक राय ने कमिश्नरेट की पुलिस को सूचना दी कि उनका वाहन उनके घर में खड़ा है। उसका चालान बनारस में हुआ है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग कर एक कार को पकड़ी। सामने आया कि महाराजगंज के रजिस्ट्रेशन नंबर को फर्जी तरीके से राजस्थान के कोटा का रहने वाला अश्वनी कुमार सिंह अपनी कार में इस्तेमाल कर रहा है। कार को सीज कर अश्वनी के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।