ओडिशा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत


भुवनेश्वर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के मयूरभंज जिले के बंगिरीपोसी में गुरुवार तड़के एक तेल टैंकर और कंटेनर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।

बंगिरीपोसी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने कहा, ”सुबह करीब 7.30 बजे लुब्रिकेंट ऑयल ले जा रहा एक टैंकर बंगिरीपोसी घाटी पर विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गया। दोनों वाहन एक तरफ गिर गए और बाद में उनमें आग लग गई। कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में फंसे तेल टैंकर के चालक को अग्निशमन सेवा कर्मियों ने बचाया और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

अग्निशमन सेवा कर्मियों ने कई घंटों के ऑपरेशन के बाद वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

पश्चिम बंगाल और हरियाणा के रहने वाले मृतकों के परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

एक अन्य घटना में गुरुवार को ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर इलाके में महाबिरोड पुलिस सीमा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 149 पर 40 से अधिक पर्यटकों को ले जा रही एक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए।

ट्रक और बस के ड्राइवर समेत पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button