गोरखपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले दो और अभ्यर्थी गिरफ्तार

गोरखपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले दो और अभ्यर्थी गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले दो और अभ्यर्थियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो दिनों में गिरफ्तार चार सॉल्वर और चार अभ्यर्थियों समेत सभी आठ आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के केवटलिया गांव निवासी विवेक कुमार की परीक्षा शनिवार को दूसरी पाली में गोरखनाथ इलाके के उर्मिला इंटर काॅलेज में थी। गोरखनाथ थाना पुलिस ने विवेक की जगह परीक्षा दे रहे आरा के धीरेंद्र को पकड़ा था। रविवार को विवेक कुमार भी पकड़ लिया गया।

वहीं, बक्सर के रहने वाले साॅल्वर विकास कुमार यादव को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसे शनिवार को टिकरिया, गुलरिहा के बलिराम और रविवार को गुलरिहा के ठाकुरपुर में रहने वाले नीरज वर्मा की जगह परीक्षा में बैठना था। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपियो को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

17 फरवरी को इनकी हुई थी गिरफ्तारी, जेल भेजे गए
17 फरवरी को शशिभूषण कुमार सौरबाजार सहरसा, बिहार (सॉल्वर), अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार सिंह नेवादा, बिहार (सॉल्वर), विकास कुमार यादव, जगदीशपुर सुखा बक्सर बिहार (सॉल्वर), धीरेंद्र कुमार, पुराना हरिहरपुर, भोजपुर आरा (सॉल्वर), बलिराम कुमार, टिकरिया गुलरिहा गोरखपुर (अभ्यर्थी), दुर्गेश यादव मंझगांवा जगतबेला थाना चिलुआताल (अभ्यर्थी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये साॅल्वर रुपये लेकर परीक्षा दे रहे थे। रविवार को एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी साउथ जितेंद्र तोमर, सीओ कैंट आंशिका वर्मा, एएसपी आलोक भाटी आदि ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

E-Magazine