गाजा में सेना के दो और जवान मारे गए, मरने वालों की संख्या 80 हुई : आईडीएफ

गाजा में सेना के दो और जवान मारे गए, मरने वालों की संख्या 80 हुई : आईडीएफ

तेल अवीव, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान सेना के दो और जवान मारे गए हैं।

आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “इन दो मौतों के साथ, 7 अक्टूबर को जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से गाजा में अब तक हमारे 80 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।”

उन्होंने दो मृत सैनिकों की पहचान 24 वर्षीय 188 बख्तरबंद ब्रिगेड 53वीं बटालियन के कंपनी कमांडर कैप्टन याहेल गजिट और 34 वर्षीय 261वीं ब्रिगेड 6261 बटालियन के मास्टर सार्जेंट (रेस) गिल डेनियल के रूप में की।

हमास और इजरायल चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत हुए थे, जो दो अलग-अलग गुटों के बीच बंधक और कैदियों की अदला-बदली के बाद तीन और दिनों तक जारी रहा। अमेरिका, मिस्र और सऊदी अरब की सक्रिय भागीदारी के साथ कतर द्वारा युद्धविराम कराया गया था।

1 दिसंबर को सात दिवसीय युद्धविराम समाप्त होने के बाद दोनों के बीच फिर से जंग शुरू हो गयी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine