नोएडा में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार


नोएडा, 7 मई (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेज-1 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 14 के पास मुठभेड़ हुई। ये बदमाश मोबाइल लूट, बाइक चोरी तथा गांजे की तस्करी में शामिल थे।

इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश नीरज को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया, जो उसका भाई बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-14 के नाले पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की जा रही थी, तभी दिल्ली की ओर से एक स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे।

पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान नीरज, निवासी बी-91, सेक्टर-20, नोएडा के रूप में हुई है। उसके पास से एक .32 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

वहीं, उसके भाई सूरज को भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है, जिसकी फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है।

घायल नीरज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। नीरज के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध असलहा रखने, लूट, गिरोहबंदी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले थाना सेक्टर 20, फेज-1, फेज-3 नोएडा में दर्ज हैं।

इसके भाई सूरज के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम, चोरी, एनडीपीएस एक्ट व अन्य गंभीर धाराएं में अधिकतर मामले थाना फेज-1 व फेज-3 नोएडा में दर्ज है।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button