दिल्ली में गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार


9 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में गोलीबारी के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 15 वर्षीय किशोर सहित दो सदस्यों को पकड़ लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक आरोपी की पहचान हरियाणा के जिला रोहतक निवासी अनीश (23) के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को शुक्रवार रात लगभग 9:40 बजे दिल्ली के वसंत कुंज के पॉकेट-9 से पकड़ा गया, जब वे जबरन वसूली के आरोप में अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर पंजाब जेल में बंद अमित के कहने पर दक्षिण दिल्ली के एक प्रसिद्ध पांच सितारा होटल के पास गोलीबारी करने की फिराक में थे।

अधिकारी ने कहा, “हमलावरों ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाईं और आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने दो राउंड गोलियां चलाईं। कोई घायल नहीं हुआ।”

पुलिस ने दो अत्याधुनिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। अधिकारी ने कहा, “अनीश पहले भी रोहतक जिले में सशस्त्र डकैती, शस्त्र अधिनियम, हमले आदि के छह आपराधिक मामलों में शामिल था। किशोर पहले भी रोहतक जिले में एक सशस्त्र डकैती मामले में शामिल था।”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button