इराक में तुर्की के हवाई हमले में दो नागरिकों की मौत


बगदाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। इराक के दुहोक प्रांत में शुक्रवार को तुर्की के हवाई हमले में दो लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। एक कुर्द सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि तुर्की के एक विमान ने सुबह-सुबह उन पर बमबारी की, जब वे प्रांत के शिलाद्ज़ इलाके में अपने गांव के पास एक पहाड़ पर कुछ जड़ी-बूटियां इकट्ठा कर रहे थे।

तुर्की सेना अक्सर उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों के खिलाफ सीमा पार अभियान चलाती है, खासकर कंदील पर्वत में, जो पीकेके का मेन बेस है।

तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है।

–आईएएनएस

एसकेपी/


Show More
Back to top button