नशे की पुड़िया बनाकर पीजी, कॉलेज और चौराहों पर गांजा बेचने वाले दो गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने गांजा तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से 2 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस ने करन कुमार मण्डल और साहिल को जगत फार्म से गिरफ्तार किया है। आरोपी अन्य राज्यों से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर उसे पुडियों में भरकर पीजी, कॉलेजों, चौराहों के आस-पास ऊंचे दामों में बेचते थे।

दोनों तस्कर ज्यादातर कॉलेज और पीजी में रहने वाले लोगों को नशे की पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे। यह एजुकेशनल एरिया में घूम-घूमकर नशे की पुड़िया सप्लाई करते थे।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button