उज्जैन में 36 बार चाकू घोंपकर किसान की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


उज्जैन, 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुरानी रंजिश के चलते एक किसान की 36 बार चाकू घोंपकर नृशंस हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

यह वारदात गुरुवार की है, जब मकड़ोंन थाने के ग्राम सुमराखेड़ी निवासी रामलाल की चाकुओं से घोंपकर हत्या कर दी गई थी। रामलाल उस समय अपने खेत पर था।

रामलाल के शरीर पर चाकू से 36 वार किए गए थे। इस नृशंस हत्या की वारदात को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मोबाइल फोन की लोकेशन का पता किया। पुलिस को दो लोगों सुरेश और दिनेश मोंगिया के फोन की लोकेशन उस इलाके में मिली।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो हत्या का राज खुल गया। उन्होंने स्वीकार कर लिया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने रामलाल की हत्या की है। दोनों घटना की रात को पास के गांव में शादी में गए थे और वापस आकर उन्होंने रामलाल की हत्या कर दी। उसके बाद शादी में फिर पहुंच गए ताकि किसी को शक न हो।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button