पंजाब : भाजपा नेता के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


चंडीगढ़, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के जालंधर में सोमवार देर रात 1.30 के करीब भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले के बाद मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब के डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि घटना के महज 12 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अर्पित शुक्ला ने बताया कि हमले में इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा को भी बरामद कर लिया गया है। इस हमले में उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि आईएसआई की एक साजिश के तहत पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसका उद्देश्य साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना है। उन्होंने बताया कि आईएसआई ने इस हमले को अंजाम देने के लिए गैंगस्टरों को इस्तेमाल किया।

डीजीपी ने कहा, “जांच में यह सामने आया कि हमले का मास्टरमाइंड रिषान अख्तर था, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा गैंगस्टर शहजाद भट्टी का भी इस मामले में अहम रोल सामने आ रहा है। इस ऑपरेशन में पुल‍िस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही है और जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आएगी, उसे जनता के साथ साझा किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि बाबर खालसा इंटरनेशनल और रिंद पसिया जैसे आतंकवादी संगठनों का भी इस हमले में हाथ हो सकता है, क्योंकि यह संगठन अक्सर हैंड ग्रेनेड हमलों के मास्टर माइंड रहे हैं। इस पहलू पर भी गहन जांच की जा रही है।

बता दें कि बीती रात पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। ऑटो में सवार हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के दौरान कालिया घर में सोए हुए थे।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button