टीवी शो ‘वंशज' में एक्टर शालीन मल्होत्रा की एंट्री से आएगा नया मोड़

टीवी शो ‘वंशज' में एक्टर शालीन मल्होत्रा की एंट्री से आएगा नया मोड़

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। धारावाहिक ‘वंशज’ में शालीन मल्होत्रा की एंट्री हुई है। वह यश तलवार की भूमिका में नजर आयेंगे। उन्होंने बताया कि यश एक सूट-बूट वाले व्यवसायी की बजाय एक सौम्य व्यक्ति है जो अपने काम को बखूबी जानता है।

शो में उनकी एंट्री के बारे में शालीन ने कहा, “यश की एंट्री ‘वंशज’ में एक नए फेज की शुरुआत है। पहले एक परिवार के उत्तराधिकार पर केंद्रित कहानी में अब महाजन और तलवार शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक बोझ उठाता है। यश अपने अनूठे, ऊर्जावान दृष्टिकोण और चीजों को करने के अपने अनोखे तरीकों से एक नई ऊर्जा लाता है।”

उन्होंने कहा, ”महाजनों के प्रति उसके मन में गुस्सा है, लेकिन वह मौज-मस्ती करने वाले, सिद्धांतवादी और अपने करीबी सहयोगी परिवार को बहुत महत्व देता है। नए जमाने के व्यवसायी के रूप में वह ऐसा व्यक्ति है जिसकी ओर लोग स्वाभाविक रूप से आकर्षित होते हैं।”

शालीन ने बताया, “मैंने जो भी किरदार निभाए हैं, वे सभी अनोखे हैं, जिनमें यश भी शामिल है। वह एक आम सूट-बूट वाला व्यवसायी नहीं है। वह सौम्य है, जिसमें काम करवाने की आदत है। एक चतुर व्यवसायी होने के बावजूद यश हमेशा पैसों की चर्चा नहीं करता।”

उन्होंने कहा, “यश का एक नरम पक्ष भी है जिसने मुझे वास्तव में आकर्षित किया। वह अपने परिवार से बहुत प्यार करता है, खासकर अपनी मां और बहन से, और उनकी रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है।”

नए किरदार को निभाने में किसी तरह के दबाव के बारे में शालीन ने कहा, “हां, ‘वंशज’ के बहुत सारे प्रशंसक हैं, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मुझ पर इसका कोई दबाव नहीं है। मुझे लगता है कि शो की सफलता एक बोनस है क्योंकि लोग पहले से ही इसे पसंद करते हैं। मुझे यकीन है कि ‘वंशज’ के दर्शक तलवार दंपत्ति से भी प्यार करने लगेंगे।”

सेट पर अपने एंट्री सीन के यादगार पलों के बारे में शालीन ने कहा, “शो में मेरे किरदार की एंट्री बहुत अनोखी थी। यश को एक प्लेन से कूदते और एक मीटिंग में समय पर पहुंचने के लिए एक मैदान में उतरते देखा गया। यह मेरे लिए एक नया अनुभव था, और मुझे सीन को फिल्माने में बहुत मजा आया।”

उन्होंने कहा, “मेरे अनुभवी सह-कलाकार सुदेश बेरी और मोना वासु के साथ मेरे सीन बहुत मजेदार हैं।”

‘वंशज’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

E-Magazine