'उडारियां' में कॉमिक रैपर की भूमिका निभाएंगे टीवी एक्‍टर कुणाल करण कपूर


मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘डोली अरमानों की’ में दिखाई देने वाले एक्‍टर कुणाल करण कपूर लोकप्रिय पारिवारिक ड्रामा ‘उडारियां’ के कलाकारों में शामिल हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, “कुणाल शो ‘उडारियां’ में शामिल हो गए हैं। इसमें वह रणविजय की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक कॉमिक रैपर है।”

शो ‘उडारियां’ ने हाल ही में छह साल का लीप लिया है, और इसकी कहानी आसमां (अदिति भगत) और अरमान (अनुराग चहल) के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेती है।

शो की मुख्य नायिका, आसमा, जुड़वां बच्चों, मेहर और कुदरत को जन्म देती हैं, जिससे कहानी में नया मोड़ आता है। शो में आलिया की भूमिका में अलीशा परवीन भी हैं।

कुणाल पिछली बार शो ‘मैत्री’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सारांश का नकारात्मक किरदार निभाया था।

उन्होंने ‘रीमिक्स’, ‘मायका’, ‘जिद्दी दिल माने ना’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे शो में भी अभिनय किया है।

‘उडारियां’ कलर्स पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button