तुर्की पुलिस ने आईएस के 10 संदिग्धों को पकड़ा

तुर्की पुलिस ने आईएस के 10 संदिग्धों को पकड़ा

इस्तांबुल, 27 जून (आईएएनएस)। तुर्की पुलिस ने गुरुवार को इस्तांबुल में एक अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 10 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में ले लिया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस्तांबुल पुलिस विभाग की आतंकवाद निरोधी इकाई ने सीरिया और उत्तरी इराक में आईएस के साथ हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की पहचान के बाद अभियान शुरू किया।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी विदेशी नागरिक हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि सात जिलों में 17 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।

तुर्की सरकार ने 2013 में आईएस को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था। इसे 2015 से देश में हुए कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसमें जनवरी में इस्तांबुल में एक रोमन कैथोलिक चर्च पर हमला भी शामिल था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine