तुर्की ने आईएस से संबंध रखने के आरोप में 304 संदिग्धों को पकड़ा

तुर्की ने आईएस से संबंध रखने के आरोप में 304 संदिग्धों को पकड़ा

इस्तांबुल, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि तुर्की पुलिस ने 32 शहरों को निशाना बनाकर चलाए गए एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से उनके संदिग्ध संबंधों को लेकर 304 लोगों को गिरफ्तार किया है।

येरलिकाया ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया कि 304 में से 86 को इस्‍तांबुल में पकड़ा गया और 20 को इजमीर के पश्चिमी शहर में धरा गया।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की ने 2013 में आईएस को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया था।

समूह ने तुर्की में कई घातक हमलों की जिम्मेदारी ली है, इसके कारण तुर्की के अधिकारियों ने देश और विदेश दोनों जगह समूह के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine