ट्यूनीशियाई नागरिकों, परिवार के सदस्यों को गाजा से निकाला गया


ट्यूनिस, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने गाजा पट्टी से अपने परिवारों के सदस्यों सहित 57 नागरिकों को निकाला है। ट्यूनीशियाई विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा, वे रविवार सुबह ट्यूनिस के ट्यूनिस-कार्थेज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे।

बयान में कहा गया है, “सर्वोत्तम परिस्थितियों में निकासी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सईद के आदेश के बाद मंत्रालय का रामल्ला और काहिरा में हमारे मिशन सभी आवश्यक तार्किक कदमों और व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए सक्रिय हो गए हैं।”

मंत्रालय ने कहा कि वह फिलिस्तीन में ट्यूनीशियाई लोगों की स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगा।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button