ट्रंप ने नई दिल्ली, टोक्यो और सोल के साथ तत्काल टैरिफ वार्ता का दिया आदेश : दक्षिण कोरियाई कार्यवाहक राष्ट्रपति

सोल, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘स्पष्ट रूप से’ प्रशासन को दक्षिण कोरिया, जापान और भारत के साथ तत्काल टैरिफ वार्ता करने का निर्देश दिया।
हान ने यह टिप्पणी सरकारी अधिकारियों और बड़े व्यापारियों के साथ एक बैठक के दौरान की। उन्होंने पिछले सप्ताह ट्रंप पर फोन से बातचीत की थी।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा, “हमने इस बात पर चर्चा की कि हम अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के संबंध में क्या करने जा रहे हैं और वो कौन से विषय होंगे जिन पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका वार्ता करेंगे।”
हान ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप बहुत संतुष्ट थे और उन्होंने (अपने सहयोगियों) दक्षिण कोरिया, जापान और भारत के साथ तत्काल बातचीत करने के निर्देश दिए।”
हान की टिप्पणी का आधार स्पष्ट नहीं है। हालांकि जिस दिन मंगलवार को हान और ट्रंप ने फोन पर बात की थी, उसी दिन व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक केविन हैसेट ने फॉक्स न्यूज को बताया था कि ट्रंप टैरिफ वार्ता में ‘स्पष्ट रूप से हमारे दो सबसे करीबी सहयोगियों और व्यापारिक साझेदारों, जापान और कोरिया को प्राथमिकता देते हैं।’
अगले दिन ट्रंप ने ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ पर 90 दिनों के रोक की घोषणा की, जिसमें दक्षिण कोरिया के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल था।
हान ने कहा, “यदि जरूरी हुआ तो मैं सीधे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संवाद करूंगा और समाधान निकालने का प्रयास करूंगा।” उन्होंने उद्योग मंत्री आह्न डुक-ग्यून के नेतृत्व में एक वार्ता दल को शीघ्र ही अमेरिका भेजने की बात कही।
हान ने कहा, “ऐसा लगता है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका सभी क्षेत्रों के लिए एक वार्ता प्रणाली स्थापित करेंगे और विस्तृत उपाय तैयार करने के लिए जल्द ही बातचीत शुरू करेंगे।” उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अलास्का में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजना पर सहयोग के संबंध में दोनों पक्ष ‘अगले एक या दो दिनों में’ एक वीडियोकांफ्रेंसिंग आयोजित करेंगे।
–आईएएनएस
एमके/