'त्रिदेव' अभिनेत्री सोनम ने ताजा की पुरानी यादें, शेयर किया स्कूल का आईडी कार्ड

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ की मशहूर अभिनेत्री सोनम बचपन की यादों में खो गईं हैं। रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर स्कूल के आईडी कार्ड की एक पुरानी तस्वीर साझा की।
तस्वीर में उनका पता और बचपन की फोटो दिखाई दे रही है। सोनम ने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बचपन की यादों को ताजा किया।
सोनम ने पोस्ट में लिखा, “सात साल की उम्र का स्कूल का आईडी कार्ड। मुंबई में आखिरकार मानसून आ गया है। हालांकि, मेरा बचपन ज्यादा नहीं रहा, मैंने 13.5 साल की उम्र में परिवार का सहारा बनने के लिए काम शुरू कर दिया था। तकनीकी रूप से मैं 8वीं कक्षा की ड्रॉपआउट हूं। फिर भी मानसून के मौसम में स्कूल की यादें हमेशा मेरे साथ रहती हैं। मुझे अपने नए गमबूट और रेनकोट पहनकर घर से स्कूल तक पैदल जाना और जानबूझकर पानी के गड्ढों में कदम रखकर उसका मजा लेना बहुत पसंद था।”
सोनम ने लिखा, “मैं आज भी कभी-कभी ऐसा करती हूं। गीली मिट्टी की खुशबू, पत्तियों और फूलों पर बारिश की बूंदें, मेरे चेहरे पर गिरती बूंदें, भले ही आसमान भारी बादलों से ढंका हो, यह मुझे खुशी और उम्मीद देता था। मुझे याद है, मैं कागज की नाव बनाकर उन्हें किसी भी कोने या दरार से बहती पानी की धार में तैराती थी। मुझे तब भी और अब भी बारिश की हरियाली का आनंद लेना बहुत पसंद है। मानसून ने मुझे हमेशा उम्मीद और खुशी दी है। मुझे बारिश में चलना बहुत अच्छा लगता है। ये हैं मेरी बचपन की कुछ यादें, और अभी और भी यादें बनाने को हैं।”
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने बेटे का 32वां जन्मदिन मनाया था। गुरुवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बेटे गौरव राय की कई तस्वीरें शेयर कीं।
सोनम की शादी निर्माता-निर्देशक राजीव राय से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ में काम किया था। उनके बेटे को कम उम्र में ही ऑटिज्म का पता चला था। साल 1997 में मुंबई अंडरवर्ल्ड लीडर अबू सलेम के लिए काम करने वाले हिटमैन द्वारा उसे मारने की असफल कोशिश के बाद, दंपति भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए।
सोनम और राजीव पहले अमेरिका के लॉस एंजेलेस में रहते थे और फिर यूरोप में जाकर बस गए। हालांकि, शादी के 25 साल बाद 2016 में दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए और आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे