ट्रांसपोर्ट हड़ताल खत्म:सड़कों पर लौटीं बसें,पर कई पेट्रोल पंपों पर नहीं मिला पेट्रोल-डीजल

ट्रांसपोर्ट हड़ताल खत्म:सड़कों पर लौटीं बसें,पर कई पेट्रोल पंपों पर नहीं मिला पेट्रोल-डीजल

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल तो मंगलवार रात समाप्त हो गई मगर उसका असर बुधवार को दोपहर तक रहा। जिन पेट्रोल पंपों पर मंगलवार को डीजल पेट्रोल समाप्त हो गया था उनमें से ज्यादातर पर दोपहर तक डिपो से पेट्रोल और डीजल के टैंकर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में लोगों दूसरे दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बुधवार दोपहर तक हजरतगंज के तलवार पेट्रोल पंप सहित शहर के कई पेट्रोल पंप खाली रहे। पेट्रोल पंप की प्रतिनिधि ने बताया कि पेट्रोल मंगलवार शाम को समाप्त हे गया था और डीजल बुधवार सुबह समाप्त हो। डिपो से टैंकर दोपहर बाद आया। ऐसे में शाम से पेट्रोल की बिक्री शुरू हो सकी।

वहीं पेट्रोलिय डीलर्स एसेासिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया तेल डिपो से लखनऊ के अलावा कई जिलों को टैंकर भेजे जाते हैं। ऐसे में आपूर्ति सामान्य होने में देर लग रही है। बुधवार को सभी रात तक सभी पंपों पर पेट्रोल पहुंचने की उम्मीद है। इंडियन ऑयल कंपनी के राज्य प्रमुख व तेल कंपनियों के समन्वयक राजेश सिंह ने बताया कि डिपो से टैंकरोंं को भरकर भेजा जा रहा है। जरूरत पड़ी तो बाटलिंग प्लांट चलाने की अवधि भी बढ़ाएंगे।

सामान्य हुआ जनजीवन 
हिट एंड रन मामले में सख्त कानून के खिलाफ मंगलवार को हड़ताल खत्म होने के बाद बस चालक बुधवार से काम पर लौट आए। उधर, ट्रांसपोर्टरों ने भी ट्रक, टैंकर बाहर निकाले और पेट्रोलियम सहित अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति सुचारू करवाई।

बस ड्राइवर बुधवार सुबह से ही बस अड्डों पर पहुंच गए। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधर, पंपों पर डीजल-पेट्रोल की कमी को दूर करने के लिए अमौसी डिपो से टैंकरों की सप्लाई तेज कर दी गई। लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री पंकज शुक्ला ने कहा, वाहन चलाने वाला हर कोई ड्राइवर है। इनकी मांग पर सरकार के फैसले का स्वागत किया गया है। ड्राइवरों ने कहा, सरकार हर तबके के साथ है।

उधर, रोडवेज के एमडी मासूम अली सरवर ने कहा, हड़ताल में रोडवेज बस के ड्राइवर भी शामिल हो गए थे। लिहाजा बसों का संचालन काफी प्रभावित रहा और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

E-Magazine