'डेढ़ बीघा जमीन' का ट्रेलर रिलीज, जमीनी विवाद व भ्रष्टाचार से लड़ते नजर आए प्रतीक गांधी


मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। आनेवाली फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। इसमें प्रतीक गांधी के किरदार अनिल को दिखाया गया है, जो अपनी बहन की शादी के लिए पैसे जुटा रहा है और अपनी पुश्तैनी जमीन बेचने की कोशिश कर रहा है।

ट्रेलर जैसे-जैसे सामने आता है, यह दिखाया जाता है कि जमीन पर विवाद चल रहा है। अनिल को पता चलता है कि उसकी जमीन पर एक शक्तिशाली विधायक ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

इसके बाद अनिल के संघर्ष को दिखाया जाता है। वह कानून और प्रशासन के दरवाजे खटखटाता है।

भ्रष्टाचार और लालच का सामना करते हुए यह न्याय के लिए अनिल की निरंतर लड़ाई, बलिदान और दृढ़ संकल्प की एक दिल छू लेने वाली कहानी बन जाती है।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अनिल डटकर मुकाबला करता है और उन लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रखता है, जिन्होंने उसकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया है।

ट्रेलर में टीवीएफ जगत के कई कलाकार शामिल हैं और इसमें खुशाली कुमार भी हैं।

‘डेढ़ बीघा जमीन’ 31 मई को जियोसिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

पीके/एसजीके


Show More
Back to top button