मकर संक्रांति के दिन अभिनेता ऋतिक रोशन सिनेमा की नई संक्रांति लेकर आए हैं। उनकी नई फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर सोमवार को मुंबई में लॉन्च हुआ। हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ जैसी ही फिल्म की कहानी इसके ट्रेलर के मुताबिक दिख रही है। दोनों की कहानी एयरफोर्स के फायटर पायलटों के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दुश्मनों के अड्डे तबाह करने के किस्से सुनाती दिख रही है। थलसेना दिवस पर लॉन्च हुए इस ट्रेलर में वायुसेना के जांबाजों के करतब कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेजिंग और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स के जरिए दिखाए गए हैं, लेकिन देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण ही लापता रहीं।
फिल्म ‘फाइटर’ का थ्रीडी में ट्रेलर देखने के बाद ऋतिक रोशन के फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिली। ऋतिक रोशन का 10 जनवरी को जन्मदिन था, उनके प्रशंसक ‘बिलेटेड बर्थडे’ चिल्ला चिल्ला कर ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते नजर आए। फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ में काम करने के बाद ऋतिक रोशन फिल्म ‘फाइटर’ में तीसरी बार काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि एक बार फिर सिड (सिद्धार्थ आनंद) के साथ काम करने का मौका मिला है।’ ट्रेलर लांच के दौरान ऋतिक रोशन के फैंस सीटी बजा बजाकर खूब उत्साह में दिखे। ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पर अभिनेता अनिल कपूर को ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘फाइटर’ टीम का सबसे जवान सदस्य बताया। अनिल कपूर ने कहा, ‘फिल्म ‘फाइटर’ में मेरे लिए काम करना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। उम्मीद करता हूं कि ऐसी यात्रा आगे भी जारी रहेगी। इस फिल्म ने मुझे अनुशासन में रहना, खुद की इज्जत करना सिखाया है। आज आर्मी दिवस है। ऐसे दिन पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।’
सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ‘फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। मैं चाहता हूं कि ऐसा ही उत्साह बना रहे। मेरे लिए ऐसी फिल्म बनाना आसान नहीं था। मैंने और भी एक्शन फिल्में बनाई हैं, लेकिन इस फिल्म का निर्माण करना मेरे लिए एक नई यात्रा रही है, सबने बहुत मेहनत की और साथ दिया है। इस फिल्म के निर्माण में मेरी पूरी टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। अभी भी हमारी टीम इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने में बहुत मेहनत कर रही है।’
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण को ना देखकर दीपिका पादुकोण के फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई। हालांकि, दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके फिल्म ‘फाइटर’ की टीम को शुभकामनाएं देते हुए ट्रेलर लॉन्च में शमिल न होने के संकेत पहले ही दे दिए थे। वायकॉम 18 स्टूडियो की ये 100वीं फिल्म है और इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक पहली बार साथ नजर आने वाले हैं।