कोझिकोड में दर्दनाक हादसा, बिजली के खंभे से टकराई एंबुलेंस में लगी आग

कोझिकोड में दर्दनाक हादसा, बिजली के खंभे से टकराई एंबुलेंस में लगी आग

केरल के कोझिकोड में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक एंबुलेंस की बिजली के खंभे से जोरदार टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई। इस एंबुलेंस में मौजूद महिला मरीज की जलकर मौत हो गई। 

यह चौंकाने वाली दुर्घटना तब हुई जब मृत मरीज सुलोचना (57) को आपातकालीन सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। 

तेज रफ्तार से चल रही थी एंबुलेंस

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार एंबुलेंस नियंत्रण खोने के बाद फिसल गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई।

वाहन में महिला मरीज और ड्राइवर के अलावा दो व्यक्ति, एक डॉक्टर और एक नर्स भी थे। वे तो बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन मरीज वाहन में ही फंस गई, जिससे उसकी जलकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। 

E-Magazine