पोंगल: सफेद साड़ी में विद्या बालन से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड डीवाज का ट्रेडिशनल चार्म


मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। फसलों के उत्सव का प्रतीक पोंगल में सफेद साड़ी नई शुरुआत, समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक मानी जाती है। गोल्ड बॉर्डर वाली कॉटन या सिल्क साड़ी इस त्योहार को और भी खास बना देती है।

हालांकि, दक्षिण भारतीय संस्कृति में यह परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन मनोरंजन जगत में कई हस्तियां भी सफेद रंग की साड़ी को अपने स्टाइल से सजाकर फेस्टिवल फैशन का हिस्सा बना चुकी हैं।

ऐसे में आइए देखते हैं सादगी, शुद्धता और एलिगेंस का प्रतीक बनी सफेद साड़ी को साड़ी क्वीन विद्या बालन से लेकर जाह्नवी कपूर, कृति खरबंदा, कंगना रनौत और कृति सेनन ने अपने-अपने अंदाज में किस खूबसूरती से कैरी किया है।

विद्या बालन: अभिनेत्री विद्या बालन को सफेद रंग की साड़ी का फैन कहा जाता है। गोल्डन बॉर्डर वाली कांजीवरम या कॉटन साड़ी में उनका ग्रेसफुल लुक पोंगल की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है। उनका आत्मविश्वास और पारंपरिक अंदाज हर उम्र की महिलाओं के लिए एक तरह की प्रेरणा स्त्रोत है।

कंगना रनौत: कंगना रनौत का सफेद साड़ी लुक उनकी शख्सियत की तरह ही दमदार और क्लासी होता है। हैंडलूम सफेद साड़ी, मिनिमल मेकअप और पारंपरिक ज्वेलरी के साथ कंगना का अंदाज पोंगल जैसे सांस्कृतिक त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट लगता है।

जाह्नवी कपूर: अभिनेत्री ने सफेद साड़ी को युवा और फ्रेश अंदाज में कई बार स्टाइल किया है। इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ स्लीक हेयरस्टाइल और लाइट ज्वेलरी पेयर की। उनका लुक पोंगल पर आधुनिक और पारंपरिक सुंदरता का उदाहरण है।

कृति सेनन: कृति सेनन, सफेद साड़ी में सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। क्लीन ड्रेप, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और कॉन्फिडेंट पोश्चर के साथ उनका लुक फेस्टिव फैशन को एक कंटेम्पररी अपील देता है।

कृति खरबंदा: कृति खरबंदा का सफेद साड़ी लुक बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट नजर आता है। हल्के मेकअप और नैचुरल एक्सप्रेशन के साथ उनका अंदाज पोंगल के शांत व पॉजिटिव माहौल से पूरी तरह मेल खाता है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button