ट्रेडर्स को उतार-चढ़ाव और रेंज-बाउंड-से बियरिश पीरियड के लिए रहना चाहिए तैयार

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। विश्लेषकों ने रविवार को कहा कि एफएंडओ रोलओवर डेटा के आधार पर, व्यापारियों को निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव और रेंज-बाउंड-से बियरिश पीरियड के लिए तैयार रहना चाहिए।
कमजोर जुलाई एक्सपायरी के बाद, अगस्त में समाप्त होने वाले फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स में कम रुचि देखी गई है, जिसके दौरान एफपीआई शॉर्ट पोजीशन बढ़कर 137,660 कॉन्ट्रैक्ट हो गई।
पिछले 30 दिनों में निफ्टी 3.31 प्रतिशत गिरा है। डेरिवेटिव रोलओवर जून के 79.54 प्रतिशत से जुलाई में घटकर 75.71 प्रतिशत रह गया और रोलओवर लागत भी कम रही, जो दर्शाता है कि निवेशक ‘वेट एंड वॉच’ की अप्रोच अपना रहे हैं।
विश्लेषकों के अनुसार, हालांकि निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट (ओआई) जुलाई के 1.62 करोड़ शेयरों से बढ़कर अगस्त में 1.64 करोड़ शेयर हो गया, लेकिन कीमतों में उतार-चढ़ाव कंजर्वेटिव रहा, जिससे लॉन्ग या शॉर्ट पोजीशन में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं होने का संकेत मिलता है।
दोनों तरफ से कोई खास बढ़त न होना निवेशकों के सतर्क रुख का संकेत देता है।
विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी सूचकांक ने दैनिक और साप्ताहिक समय-सीमाओं पर एक बियरिश कैंडल फॉर्म की और पिछले चार हफ्तों से निचले स्तरों पर बना हुआ है।
इंडेक्स रोजाना अपने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे गिर रहा है, जो कमजोरी का संकेत है। अगर यह 24,600 के स्तर से नीचे रहता है, तो 24,442 और 24,250 के स्तर की ओर कमजोरी देखी जा सकती है और बाधाएं 24800 और 24950 के स्तर तक नीचे जा सकती हैं।
व्यापारिक तनाव और वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताओं के बावजूद, जुलाई के अंत में विक्स 12.59 से गिरकर 11.54 पर आ गया और महीने के अधिकांश समय सीमित दायरे में रहा।
पिछले हफ्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के लिए यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए 10-12 दिन की समयसीमा तय की थी। अगर यह समयसीमा पूरी नहीं होती है तो रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर और प्रतिबंध और द्वितीयक शुल्क लगाए जा सकते हैं, जिससे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
भारत रूसी तेल का एक बड़ा खरीदार है और अगर अमेरिका भारत पर प्रतिबंध लगाता है, तो निर्यात प्रभावित हो सकता है, जिससे भारत में डॉलर का प्रवाह कम हो सकता है, जिसका असर रुपए पर पड़ सकता है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतें अभी भी कम बनी हुई हैं लेकिन विश्लेषकों ने आगे कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की चेतावनी दी है।
–आईएएनएस
एसकेटी/