छंगतु से पोखरा तक पर्यटक उड़ान शुरू, नेपाल-चीन संबंधों को लगे नए पंख


बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)। चीन के सछ्वान एयरलाइंस ने 18 मार्च को छंगतु से नेपाल के पोखरा तक नियमित अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक चार्टर उड़ान की शुरुआत की। इस खास मौके पर पहली उड़ान के जरिए 120 से ज्यादा चीनी यात्री पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे।

पोखरा हवाई अड्डे पर आयोजित स्वागत समारोह में नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग ने कहा कि इस साल चीन और नेपाल अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। दोनों देश छंगतु और पोखरा के बीच नियमित वाणिज्यिक उड़ानों को शुरू करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपसी संपर्क मजबूत होगा, बल्कि नेपाल के पर्यटन उद्योग को भी नई गति मिलेगी।

पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने कहा कि 2025 को “नेपाल पर्यटन वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है और यह नई उड़ान इस उत्सव का हिस्सा है। मेयर ने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी चीनी शहरों से पोखरा के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और गहरे होंगे।

समारोह के बाद मेयर आचार्य और 120 से अधिक नेपाली यात्रियों ने छंगतु के लिए वापसी की उड़ान ली।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button