तिब्बत के पावर ग्रिड में स्वच्छ ऊर्जा का कुल अनुपात 90% से अधिक

तिब्बत के पावर ग्रिड में स्वच्छ ऊर्जा का कुल अनुपात 90% से अधिक

बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2023 में, तिब्बत ने 2 अरब 57 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बाहरी बिजली ट्रांसमिशन हासिल किया। स्वच्छ ऊर्जा तेजी से विकसित हो रही है। तिब्बत के पावर ग्रिड में स्वच्छ ऊर्जा का कुल अनुपात 90% से अधिक है।

इसमें जलविद्युत से 53.72%, फोटोवोल्टिक से 36.32% और पवन ऊर्जा से 1.4% शामिल हैं, जिससे स्वच्छ ऊर्जा बिजली आपूर्ति प्राप्त होती है। यह जानकारी 9 जनवरी को चीन के राज्य ग्रिड के तिब्बत इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा दी गई।

चीन के राज्य ग्रिड के तिब्बत इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड कार्बन शिखर और कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के निर्माण में तेजी लाने के लिए बिजली ट्रांसमिशन चैनलों का विस्तार कर रही है। छिंगहाई-तिब्बत डायरेक्ट करंट ट्रांसमिशन क्षमता को 4 लाख किलोवाट से अधिक तक बढ़ा दिया गया है।

साल 2023 में, 2 अरब 57 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे स्वच्छ बिजली वितरित की गई, जो साल 2022 से 13.98% की वृद्धि है। इसके अलावा, मानक कोयला जलने में 10 लाख 28 हजार टन की कमी आई है, और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 25 लाख 16 हजार 4 सौ टन की कमी आई है।

विद्युत सहायता तिब्बत लेनदेन रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें सबसे विशाल लेनदेन पैमाने, भाग लेने वाले प्रांतों की सबसे महत्वपूर्ण संख्या और सबसे व्यापक आर्थिक लाभ हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine