झारंखड के लातेहार में टॉप वांटेड नक्सली पप्पू लोहरा ढेर, डीजीपी ने बताई 'बहुत बड़ी सफलता'

रांची, 24 मई (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार में शुक्रवार को एक मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए। इनमें से एक पर 10 लाख रुपए का और दूसरे पर पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस को मिली इस कामयाबी को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने “बहुत बड़ी सफलता” करार दिया है।
अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पप्पू लोहरा राज्य का टॉप वांटेड अपराधी था। उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज थे। यह सिर्फ “सफलता नहीं, बहुत बड़ी सफलता” है। पप्पू लोहरा के खिलाफ हत्या, जमीन लूट और अन्य संगीन अपराधों के कई मामले थे। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डिप्टी कमांडेंट की हत्या में भी वांटेड था। लातेहार में उसने कई लोगों की हत्याएं की थीं और जमीन हथियाई थी। एक तरह से कहा जाए तो “धरती पर का एक बड़ा बोझ” खत्म हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑपरेशन जिला पुलिस की टीम ने अपने बलबूते पर अंजाम दिया है और इसमें किसी अन्य एजेंसी की मदद नहीं ली गई। यह हमारे जिला पुलिस के जवानों की उपलब्धि है जिन्होंने पूरे साहस और रणनीति के साथ इस ऑपरेशन को सफल बनाया और टॉप अपराधी को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं और एक को जीवित पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है। वहीं, एक जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
घायल जवान की बहादुरी की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि हमने जब कहा कि घर पर सूचना दे दें तो उसने मना कर दिया। जवान ने कहा कि मत कहिए, घरवाले घबरा जाएंगे। बहुत ही बहादुर जवान है।
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिला अंतर्गत इचवार जंगल में शनिवार सुबह दो नक्सली मारे गए। मारे गए दोनों नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े थे। सुबह करीब आठ बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए। मौके से एक एके-47 सहित कई हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे