शीर्ष उद्योग संगठनों ने हरित नवाचार और सस्टेनेबिलिटी के लिए 'अटेरो' को किया पुरस्कृत


नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। सस्टेनेबिलिटी तथा सर्कुलर इकोनॉमी में नवाचार की दिशा में अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए सीआईआई, फिक्की और एसोचैम जैसे अग्रणी उद्योग संगठनों ने देश की सबसे बड़ी क्लीनटेक कंपनी तथा दुनिया में लिथियम आयन बैटरी के सबसे बड़े रीसाइक्लर अटेरो के योगदान को मान्यता दी है।

कंपनी को एसोचैम के 11वें एमएसएमई उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 में ‘बेस्ट ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, प्रतिष्ठित रिसोर्स एफिसिएंसी एंड सर्कुलर इकोनॉमी इंडस्ट्री कोएलिशन (आईईसीईआईसी) अवॉर्ड 2025 में रीन्युअबल मेटेरियल्स ट्रांजिशन श्रेणी के पुरस्कार और सीआईआई के क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) 2.0 अवॉर्ड में कमिटेड कैटेगरी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

ये प्रतिष्ठित पुरस्कार स्थिरता, संसाधन दक्षता और सर्कुलर इकोनॉमी प्रथाओं में अटेरो के असाधारण नेतृत्व को मान्यता देते हैं।

अटेरो के कार्बन-न्यूट्रल संचालन, डीप-टेक रीसाइक्लिंग नवाचारों और सत्यापित उत्सर्जन में कमी का सम्मान करके ये पुरस्कार देश के हरित, अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर संक्रमण को बढ़ाने में कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करते हैं।

अटेरो के सीओओ और सह-संस्थापक रोहन गुप्ता ने कहा, “देश के अग्रणी उद्योग निकायों एसोचैम, फिक्की और सीआईआई से एक ही सप्ताह में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतना स्थिरता और नवाचार में अटेरो के नेतृत्व की पुरजोर पुष्टि है।”

उन्होंने कहा, “पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और जिम्मेदार संसाधन पुनर्प्राप्ति के लिए नए वैश्विक मानक स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। ये मान्यताएं हमें सस्टेनेबल उद्योग के भविष्य में अग्रणी बने रहने के लिए प्रेरित करती हैं।”

अटेरो वास्तविक ईएसजी प्रभाव के लिए प्रयास करने वाले उद्योगों के लिए पसंदीदा सस्टेनेबल भागीदार के रूप में उभरा है। इसकी खुद की, इन-हाउस रीसाइक्लिंग तकनीक 98 प्रतिशत रिसोर्स रिकवरी दक्षता प्राप्त करती है और 99.9 प्रतिशत से अधिक शुद्ध पुनर्नवीनीकरण धातु का उत्पादन करती है, जो उद्योग के लिए एक मानक है।

अटेरो की ग्रीन इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता इसके 46 से अधिक वैश्विक पेटेंट में परिलक्षित होती है और कोबाल्ट, निकेल, लिथियम, ग्रेफाइट, तांबा, चांदी और सोने सहित 22 से अधिक शुद्ध महत्वपूर्ण धातुओं को निकालने की इसकी क्षमता के लिए 200 से अधिक पेटेंट दायर किए गए हैं।

अटेरो भारत में एकमात्र ई-वेस्ट और लिथियम-आयन बैटरी रीसाइक्लर है, जो सौ प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर काम करता है। साल 2024 में, इसने रुड़की में अपने अत्याधुनिक रीसाइक्लिंग संयंत्र को सफलतापूर्वक सौ प्रतिशत जलविद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दिया, जिससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता समाप्त हो गई और स्कोप 2 उत्सर्जन में भारी कमी आई, जो परिचालन में उपयोग की जाने वाली खरीदी गई बिजली से अप्रत्यक्ष ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को संदर्भित करता है।

इसके अतिरिक्त, अटेरो शून्य-अपशिष्ट निर्वहन और शून्य-तरल निर्वहन नीति का पालन करता है, यह सुनिश्चित करता है कि पर्यावरण में कोई भी खतरनाक प्रक्रिया अपशिष्ट जारी न हो।

जैसे-जैसे अटेरो भारत, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, सिंगापुर और अमेरिका में अपने पदचिह्न का विस्तार कर रहा है, ये प्रतिष्ठित उद्योग मान्यताएं एक सर्कुलर, संसाधन-कुशल अर्थव्यवस्था की ओर वैश्विक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के उसके मिशन को रेखांकित करती हैं।

–आईएएनएस

एकेजे/एबीएम


Show More
Back to top button