कल है बड़ा दिन! सामंथा रूथ प्रभु के नए ब्रांड लॉन्च पर टिकीं सबकी निगाहें


मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने बताया कि वे जल्द ही ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने बाकी जानकारी अभी तक नहीं दी।

सामंथा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वे जिम में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि वे जल्द ही एक नया ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीनों में इस ब्रांड को तैयार करने का सफर बहुत रोमांचक और सुकून भरा रहा है। शुरुआत में उन्हें बहुत डर लगता था और खुद पर शक होता था, लेकिन धीरे-धीरे ये सफर डर से आत्मविश्वास में बदल गया।

उन्होंने लिखा, “तीन साल पहले मैं खुद से कई सवाल करती थीं कि मैं कौन हूं? मैं क्या दे सकती हूं? और मुझमें क्या खास है? लेकिन अब मेरी सोच बिल्कुल बदल गई है। मैं खुद को अच्छे से समझ चुकी हूं।

उन्होंने कहा कि अब वे अपने फैसलों पर भरोसा करती हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स बनाना चाहती हैं जो लोगों को बेहतर जिंदगी दें।

पोस्ट के आखिरी में सामंथा ने लिखा कि शुक्रवार को कुछ नया लॉन्च होने वाला है, इसलिए वे बहुत उत्साहित हैं। थोड़ी भावुक भी हैं। वे इस सफर के लिए आभारी हैं, खुद के विकास पर गर्व महसूस कर रही हैं और अपने उद्देश्य को पाने पर खुश हैं।

उन्होंने लिखा, “कुछ नया शुरू होने की पूर्व संध्या पर… आभारी। स्थिर। गर्व महसूस कर रही हूं। इस सफर पर। इस विकास पर। और अपने उद्देश्य को पाने पर।”

यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे अभिनेत्री के नए अध्याय को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, जिम में अभिनेत्री की पोस्ट देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद अभिनेत्री फिटनेस से लेकर कुछ नया लॉन्च करने वाली हैं।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button