आज रोहित शर्मा का दिन है : योगराज सिंह


चंडीगढ़, 4 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल को लेकर मंगलवार को कहा कि आज कप्तान रोहित शर्मा का दिन होगा और वह मैच विजयी पारी खेलेंगे।

योगराज ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, ”हमारी भारतीय टीम बेहतरीन है, ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन मुझे लग रहा है कि आज रोहित शर्मा का दिन है अगर वो 20 ओवर या आधे घंटे भी क्रीज पर टिके रहे तो मैच को भारत के पक्ष में मोड़ देंगे।

उन्होंने कहा,” रोहित आला दर्जे के कप्तान है। उनके साथ विराट कोहली खड़े होते हैं। सीनियर साथ में होते हैं। रोहित अकेले फैसला नहीं करते। वो सामूहिक फैसला होया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा कि दोनों टीमों के पास स्पिनर हैं जो मैच में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। हमारे पास वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में घातक कॉम्बिनेशन है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर हैं। इन स्पिनरों के पास मैच का रुख मोड़ने का दमखम है। ”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button