दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने आरडब्लूए वॉचमैन में बांटे इलेक्ट्रिक हीटर

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि सरकार पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है और सर्दियों में लकड़ी या कोयला जलाने से रोकने के लिए आरडब्लूए के वॉचमैन को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटने की शुरुआत की गई है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हवा को साफ करने के इस मिशन में नागरिकों और समुदायों की भागीदारी सबसे जरूरी है। आज बड़ी संख्या में आरडब्लूए को इलेक्ट्रिक हीटर बांटे जा रहे हैं ताकि सर्दियों के मौसम में अलाव जलाने की जरूरत कम हो और धुएं से होने वाले पॉल्यूशन पर असरदार कंट्रोल किया जा सके।”
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पॉल्यूशन के खिलाफ दिल्ली की चल रही लड़ाई में यह दिल्ली सरकार का एक और पॉजिटिव कदम है। लकड़ी और कोयला जलाने से होने वाले पॉल्यूशन को कम करने के लिए हमने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें हम सीएसआर सपोर्ट के जरिए आरडब्लूए को 10,000 हीटर बांटेंगे।”
उन्होंने पीतमपुरा के दिल्ली हाट में एक प्रोग्राम के दौरान कहा, “हमारा मकसद यह पक्का करना है कि किसी भी ब्लॉक या इलाके में वॉचमैन या रहने वाले लकड़ी या कोयला न जलाएं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। हम सभी आरडब्लूए को जागरूक करना चाहते हैं और उन्हें यह पक्का करने के लिए मोटिवेट करना चाहते हैं कि उनके इलाकों में लकड़ी या कोयला न जलाया जाए। इलेक्ट्रिक हीटर देकर हम अपने वॉचमैन को सपोर्ट करना चाहते हैं और उन्हें एक साफ विकल्प देना चाहते हैं, जिससे पूरी दिल्ली में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।”
आरडब्लूए के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “जहां खुली आग प्रदूषण बढ़ाती है, वहीं इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित, साफ और प्रैक्टिकल विकल्प देते हैं। यह छोटा सा कदम भी प्रदूषण कंट्रोल में बड़ी मदद साबित हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर मिशन मोड में काम कर रही है और प्रदूषण कंट्रोल को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है।
मुख्यमंत्री ने जनता की भागीदारी की भी अपील करते हुए कहा, “हम सभी की भागीदारी ही प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई में सफलता का सबसे असरदार तरीका है।”
–आईएएनएस
एसएके/वीसी